मेरठ में दबंगों ने घर में घुसकर मुस्लिम लड़की का अपहरण किया,महीने बाद भी लड़की नहीं मिली,परिवार ने लगाए “मकान बिकाऊ” के पोस्टर
राम राज्य यानी उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद हो चुकी है।दबंगो ने खुलेआम मुसलमानों के घरों में घुसकर लूटपाट करनी शुरु करदी है। दबंगो के हौसले इतने बुलंद हो चुके है,दबंग मुस्लिमो के घरो में घुसकर मुस्लिम महिलाओ से मारपीट और अपहरण कर रहे है।
पूरी खबर की बात करे तो घटना उत्तर प्रदेश के इंचौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खरदौनी की हैं। पीड़ित परिवार के सदस्य फारुख का आरोप है कि बीती दो मार्च को सुबह 4 बजे के आसपास गांव के रहने वाले कुछ नफरती दबंग उनके घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए धार धार हथियारों के बल पर उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण करके ले गए।अब एक महीना होगया है अभी तक नहीं मिली।
आपको बतादे के इतना ही नहीं दबंगों ने घर में रखे 60 हजार रुपए की नकदी और कीमती जेवरात भी लूटकर ले गए।इस घटना को एक महीना बीत गया हैं लेकिन अभी तक हमारी बेटी को पोलिस ढून्ढ नहीं पायी है।
नाबालिग बेटी नहीं मिलने के कारण पीड़ित परिवार ने अपने घर के बाहर “मकान बिकाऊ” के पोस्टर लगा दिए है और उस इलाके से पलायन करने का ऐलान कर दिया है। फिर भी पोलिस नींद से नहीं जाएगी है।
आपको बातादे के जॉब पोलिस को पीड़ित परिवार की पलायन की जानकारी मिली तो , इंचौली थाने की पुलिस ने गांव पहुंच गई। गाओ पहुंच कर पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझाया और कहा के, वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी पुत्री को बरामद कर लेंगे।लेकिन अब देखना ये है के पुत्री सही सलामत घर आती है या उसके साथ कुछ गलत होता है।