Top Advertisedment

मध्य प्रदेश में मुस्लिम युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या, आरोपियों को पपकडने तक परिजनो ने थाने के सामने शैख़ फिरोज की लाश रखकर प्रदर्शन किया

मध्य प्रदेश में मुस्लिम युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या, आरोपियों को पपकडने तक परिजनो ने थाने के सामने शैख़ फिरोज की लाश रखकर प्रदर्शन किया

मध्य प्रदेश मे मुसलमानो पर अत्याचार,हेट क्राइम और मॉब लिंचिंग के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें हैं। आए दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों को हिंन्दू वादी भीड़ द्वारा निशाना बनाया जा रहा हैं।



मध्य प्रदेश मे मुसलमानो पर अत्याचार,हेट क्राइम और मॉब लिंचिंग के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें हैं। आए दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों को हिंन्दू वादी भीड़ द्वारा निशाना बनाया जा रहा हैं।

आपको बतादे के ताज़ा मामला मध्यप्रदेश के खंडवा ज़िले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र का हैं।  इस घटना में हिंन्दू वादी लोगो ने चोरी के शक में एक मुस्लिम युवक पिट पीटकर बेरहमी से ह.त्या कर दी।

खबर ये है के, मृतक फिरोज को हिन्दूवादी लोगों ने छोले चुराते हुए पकड़ा था, जिसके बाद 8-10 स्थानीय हिन्दू लोगों ने उसको पीटना शुरू कर दिया।

आपको बतादे इलाक़े में चोरी की बढ़ती घटनाओंकी वजा से स्थानीय निवासी हाई अलर्ट पर थे।इस चोरी की घटनाओ का फायदा उठाकर कुछ हिन्दू युवको ने मुसलमानो को निशाना बनाना शुरू करदिया। अगले दिन सुबह शैख़ फिरोज एक नाले में गंभीर अवस्था में मिला। जहां से उसे कुछ लोगो ने  तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

आपको बतादे के शैख़ फिरोज के पूरे शरीर पर चाकू के कई घाव और चोट के निशान भी मिले है।परिजनों का कहना हैं कि, शैख़ फिरोज के मुस्लिम होने की बात जानने पर उन लोगों ने उसको पीट-पीटकर ह.तय करदी।

फिरोज की मां ने लाश को थाने के सामने रखकर कहा की, जब तक हमलावर पकड़े नहीं जाएंगे तब तक उसको दफनाएंगे नहीं। और उसी के साथ परिजनो ने लाश को थाने के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन कर दिया हैं।