महाराष्ट्र के जालना जिले के अन्वर खान की बेटी मिस्बाह अन्वर ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में (12 वी ) 86% और में नीट (NEET EXAM) में 720 मे से 633 अंक प्राप्त किए ।
महाराष्ट्र के जालना जिले के अन्वर खान की बेटी मिस्बाह अन्वर ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में (12 वी ) 86% और में नीट (NEET EXAM) में 720 मे से 633 अंक प्राप्त किए । मिस्बाह ने हाल ही में NEET UG की परीक्षा को क्रैक किया।
पूरी खबर की बात करे तो महाराष्ट्र के जालना शहर में गाड़ियों का पंचर बनाने वाले अनवर खान की बेटी मिस्बाह ने NEET UG परीक्षा क्रैक कर पूरे परिवार का नाम देशश्च में रोशन किया है।
मिस्बाह का कहना है की घर की हालत खराब होने के बाद भी उन्होंने मेहनत की और नीट की परीक्षा में कामयाबी हासिल की। मिस्बाह का कहना है के वो MBBS कर के डॉक्टर बनेगी और लोगो की खिदमत करेगी। NEET UG की परीक्षा में कामयाब होने के बाद मिस्बाह के माता-पिता बहुत खुश है।