बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बीते हप्ताह सैंकड़ों की संख्या में युवा देश के एक राज्य हरियाणा में एक यूनिवर्सिटी कैंपस के सामने जमा हुए.
अपने देश भारत मे बेरोज़गारी चरम पर है,कडाके की ठंड में ख़ुद को गर्म कपड़ों और कंबल में लपेटे ये देश के युवा भारत के बाहर नौकरी करने की तलाश में जमा हुए थे.
आपको बता दें कि ये युवा अपने घर से दोपहर का खाना लेकर निकले थे,मानो जैसे खेत में काम करने जा रहे हो।
ये सभी युवा भारत से दूर इसराइल में मिस्त्री ,प्लास्टरिंग, स्टील फिक्सिंग या टाइल लगाने जैसे काम करने जा रहे हो ऐसे कंस्ट्रक्शन के काम के लिए उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए बुलाया गया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसराइल चीन और भारत से क़रीब 70 हज़ार युवाओं को अपने यहां कंस्ट्रक्शन सेक्टर में नौकरी देना चाहता है.
आप को बता दें के एक रिपोर्ट के अनुसार, इसराइल ने अपने यहां आकर काम करने वाले फ़लस्तीनियों पर पाबंदी लगाने के कारण वहां कामग़ारों की भारी कमी हो गई है. फिलीस्तीन देश के इसराइल इलाके में क़रीब 80,000 फ़लस्तीनी इस सेक्टर में काम कर रहे थे.
आप को बता दें कि बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि भारत से क़रीब 10,000 कामग़ारों को नौकरी पर रखा जाने वाला है. और इस के लिए भाजपा शासित राज्यो जैसे हरियाणा और उत्तर प्रदेश में युवाओं से नौकरी की दरख़्वास्त ली जा रही है., वैसे अपने देश भारत मे बेरोज़गारी को लेकर आपकी क्या राय है कमेंट में बताएं