Top Advertisedment

उत्तप्रदेश के जौनपुर मे मवेशी चोरी के शक में भीड़ ने दो मुसलमानों को बेरहमी से पीटा

उत्तप्रदेश के जौनपुर मे मवेशी चोरी के शक में भीड़ ने दो मुसलमानों को बेरहमी से पीटा

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मवेशी चोरी के शक में भीड़ ने दो मुसलमानों को बेरहमी से पीटा है। आपको बतादे पुलिस ने जांच शुरू करदी है। खबर ये है के दोनों की हालत गंभीर है।
यू.पी में कानून का राज बताने वाली राम राज्य सरकार यानी योगी आदित्यनाथ की सरकार के दावे सरासर झूठे साबित होते जा रहें हैं। आए दिन मुसलमानो पर अत्याचार,हिंसा और मॉब लिंचिंग बढ़ती ही जा रहीं हैं।

जौनपुर में हिन्दू कट्टरपंथियों की भीड़ ने मवेशी चोरी करने के शक में एक बुर्जुग व्यक्ति समेत दो मुसलमानों की बेरहमी से पिटाई की है। ये घटना मड़ीयाहू कोतवाली थाना क्षेत्र के रखवा गांव की है।

आपको बातादे की काजियाना मुहल्ले के लल्लू पुत्र ज़हीर कुरैशी एवं जुबैर कुरैशी पास ही के एक गांव में मिस्त्री के घर काम के सिलसिले म गए थे।

तभी कुछ लोगों की भीड़ ने इनको पीटना शुरू कर दिया और कहने लगे यह लोग जानवर काटने आए थे। उनके से इनकी मोटरसाइकिल छीन कर तोड़ फोड़ करदी।

जानकारी मिलने पर पुलिस पहुची और पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी। पोलिस ने दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जहां इनकी हालत गंभीर बताई गई है उनको को ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया।