Top Advertisedment

साज़िश के तहत हुई थीं बिहार में हिंसा, व्हाट्सएप ग्रुप के ज़रिए हुई थीं प्लानिंग, मनीष, तुषार, धर्मेद्र समेत पांच गिरफ़्तार: बिहार पोलिस

साज़िश के तहत हुई थीं बिहार में हिंसा, व्हाट्सएप ग्रुप के ज़रिए हुई थीं प्लानिंग, मनीष, तुषार, धर्मेद्र समेत पांच गिरफ़्तार: बिहार पोलिस 


बिहार में रामनवमी के दिन हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बिहार पुलिस ने बड़ा खुलासा करदिया है।पुलिस ने हिंसा से जुड़े पांच हिन्दू युवकों को भी गिरफ़्तार किया है।



आपको बतादे के बिहार पुलिस की तरफ़ से ज़ारी प्रेस रिलीस में बताया गया है की, बिहार में सांप्रदायिक हिंसा प्लानिंग के तहत हुई थी, इसके लिए कई लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया था, जिसके ज़रिए सभी दंगाई आपस में बात चित करते थे। आपको बतादे के इस मामले में शमील सोशल मीडिया के मास्टरमाइंड के तौर पर बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने भी बिहार पोलिस के सामने सरेंडर किया है।

पुलिस ने जांच करने के बाद बताया के, कुछ ग्रुप के द्वारा एक सोचे समझे एवं सुनियोजित षड्यंत्र के तहत रामनवमी के जुलूस की आड़ में धार्मिक उन्माद और सांप्रदायिक हिंसा फैलाइ गयी है। जिसके कारण मुसलमानो का बहुत नुक्सान होवा है।


इस मामले में पुलिस ने 5 हिन्दू युवको को गिरफ्तार किया है जिनके नाम मनीष कुमार, तुषार कुमार, धर्मेंद्र मेहता, भूपेंद्र सिंह राणा और निरंजन पांडे है। इनके पास से कुछ आपत्ति जनक चीज़े मिली है जिनमे 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं आरोपी इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल वीडियो  और फोटोस को अपलोड करने के लिए करते थे।


आपको बतादे कई आरोपी अभी फरार है,अन्य लोगों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने आगे कहां हैं कि, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,और उन्हें उचित शिक्षा दी जाएगी।