Top Advertisedment

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हज हाउस खाली करने का नोटिस भेजा, BJP ने किया विरोध तो मुसलमानो को लगा बड़ा झटका

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हज हाउस खाली करने का नोटिस भेजा, BJP ने किया विरोध तो मुसलमानो को लगा बड़ा झटका 


देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद हज हाउस को अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 10 दिनों के अंदर खाली करने का नोटिस भेज दिया है। इस नोटिस का विरोध भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने किया हैं।


आपको बातादे के दिल्ली सरकार के DUSIB विभाग ने दिल्ली हज कमेटी को 10 दिनों के अंदर 'दिल्ली हज हाउस 'का दफ्तर खाली करने का आदेश दिया है।दिल्ली सरकार की तरफ से नोटिस में कहा गया है कि हज कमेटी का दफ्तर DUSIB की 1 करोड़ रुपए की लाइसेंस फीस चुका दे वरना 10 दिनों के अंदर पुलिस की मदद से दिल्ली हज कमिटीऑफिस को खाली करवा लिया जाएगा। 

इस मामले को लेकर दिल्ली की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके "आम आदमी पार्टी" सरकार के इस फ़ैसले का विरोध किया हैं। आपको बतादे के बीजेपी प्रवक्ता साजिया इल्मी ने कहना हैं कि, हमे बहुत अफसोस हो रहा है कि दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने यह नोटिस रमजान के पाक महीने में दिया हैं,जिस से मुसलमानो में नाराज़गी देखि जा रही है। साजिया इल्मी का ने आगे कहा की आम आदमी पार्टी को हज कमेटी का अध्यक्ष उनकी पसंद का नहीं मिला इसलिए अरविंद केजरीवाल के पार्टी के लोग गंदी राजनीति करके हाजियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कार रहे है।


आपको बता दे के दिल्ली हज कमेटी की नव नियुक्त चेयरपर्सन कोसर जहां ने इस मामले में कहा के "दो दिन पहले हमें दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है के हज मंजिल पर जो दफ्तर है,उसे 10 दिनों के अंदर खाली करदे,नहीं तो हम पोलिस की मदद से खाली करवागे।