Top Advertisedment

WhatsApp यूजर्स केलिए मेट्रो आई अच्छी खबर, अब बुक करें ऑनलाइन QR मेट्रो टिकट, जानें आसान तरीका मिंटो में

WhatsApp यूजर्स केलिए मेट्रो आई अच्छी खबर, अब बुक करें ऑनलाइन QR मेट्रो टिकट, जानें आसान तरीका मिंटो में


चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने वॉट्सऐप टिकट बुकिंग सेवा की घोषणा की करदी है। यह सेवा WhatsApp से 830008600 पर हाय भेजने जितनी ही आसान है। चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड के अनुसार, यह सेवा यात्रियों के लिए अंग्रेजी और तमिल भाषा में उपलब्ध है। आपको बतादे के WhatsApp चैटबॉट-आधारित टिकट पहले ही बैंगलोर, मुंबई, पुणे और हैदराबाद मेट्रो के लिए उपलब्ध थे। अब इस सेवा को प्राप्त करने वाला चेन्नई पांचवां शहर बन गया है।

मेट्र्रो टीकीट WhatsApp के जरिये कैसे बुक करें



मेट्र्रो टीकीट WhatsApp के जरिये बुक करने कीलिए यूजर्स को अपने वॉट्सऐप नंबर से 830008600 पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा।

आपको व्हाट्सअप से टिकीट बुक करने केलिए निम्नलिखित स्टेप  को फॉलो  करना होगा।  

1 ) सबसे पहले अपनी भाषा का चुनाव करे।आपको बतादे के ये सुविधा चेन्नई केलिए दी जारही इस लिए तमिल और अंग्रेजी मे से एक को चुनना होगा।
2 ) बुक योर टिकट पर टैप करें।
3 )नोटिफिकेशन आने पर मेट्रो यात्रा का मूल स्थान और गंतव्य दर्ज करे। 
4 )इसके बाद चुने कि आपको कितने टिकट चाहिए।
5 ) उसके बाद अपने पसंदीदा मोड से भुगतान करे, उसके बाद क्यूआर-कोड आधारित मेट्रो टिकट प्राप्त करे।  


आपको बतादे के यूजर्स अपने पसंदीदा यूपीआई के जरिये भुगतान कर सकते हैं। यूपीआई के  अलावा आप कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं। आपको बतादे के यूजर इस सेवा का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा  6 टिकट बुक कर सकते हैं।