Top Advertisedment

हैदराबाद की मक्का मस्जिद में घुसे 3 युवक, जय श्रीराम का गाना बजाया, पुलिस ने युवकों को गिरफ़्तार किया

हैदराबाद की मक्का मस्जिद में घुसे 3 युवक, जय श्रीराम का गाना बजाया, पुलिस ने युवकों को गिरफ़्तार किया


हैदराबाद की मशहूर मक्का मस्जिद में जय श्रीराम का गाना बजाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया है। तीनो युवक हिन्दू बताये जा रहे है।


पूरी खबर की बात करे तो , हैदराबाद की मक्का मस्जिद के अंदर घुसकर 3 युवकों ने जय श्रीराम का नारा लगाया ,2 को पोलिस ने हिरात लिया ,तीसरा फरार बताया जा रहा है,आपको बतादे के दोनों युवकों में 1 महाराष्ट्र का है और दूसरा कर्नाटक राज्य का बताया जा रहा है।

लोगो का कहना है के इस मामले की जांच होनी चाहिए कि क्या इन युवकों को किसी साजिश के तहत नारा लगाने के लिए मस्जिद में भेजा गया था? या मामला कुछ और ही है।